बुलंदशहर, नवम्बर 19 -- बुलंदशहर। गुलावठी में तेज रफ्तार कार की खिड़की से बाहर लटककर युवकों का हुड़दंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो गुलावठी में ब्लॉक के आसपास का बताया जा रहा है। वीडियो में कुछ युवक चलती कार की खिड़कियों से बाहर लटककर गाने की धुन पर थिरक रहे हैं। इस तरह युवक चलती कार से अपने साथ दूसरों की जान के लिए भी खतरा बनते दिखाई पड़ रहे हैं। यह पहली बार नहीं है कि गुलावठी में तेज रफ्तार कार में युवकों हुड़दंग कर रहे हैं। कुछ दिन पहले भी ऐसा ही वीडियो गुलावठी क्षेत्र से प्रसारित हो चुका है। पुलिस ने तब कार्रवाई के नाम पर सिर्फ चालान किए थे। अब सवाल उठता है आखिर पुलिस ऐसे हुडदंगियों पर नकेल क्यों नहीं कस पा रही है।

हिंदी हिन्दुस्त...