शामली, जुलाई 14 -- बिडौली-चौसाना मार्ग पर खोडसमा गांव के निकट एक तेज रफ्तार कार भूसे से भरी टैक्टर-ट्राली मे जा घूसी। हादसे मे कार मे सवार पॉच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये ,जिनको करनाल के कल्पना चावला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ट्रॉली में फंस गई और ट्रैक्टर करीब तीन सौ मीटर तक उसे घसीटता चला गया। राहगीरों ने ट्रॉली रुकवाकर सभी को बुरी हालत में बाहर निकाला। हादसा शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे हुआ। चौसाना निवासी वाजिद, उसके भाई राशिद, वाहिद, अबरार और ताऊ रिजवान दिल्ली में रेलवे पुलिस द्वारा पकड़े गए अपने लापता भाई को लेने निकले थे। दो दिन से गायब यह भाई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट पकड़ा गया था। परिवार को सूचना मिली तो ये लोग रात दो बजे दिल्ली के लिए रवाना हुए। खोडसमा गांव के पा...