गोरखपुर, नवम्बर 22 -- पीपीगंज, हिंदुस्तान संवाद। जंगल कौड़िया से मेहदावल जा रही एक तेज रफ्तार कार मुहम्मदपुर पचावारा, खाश परसौना तिराहे के पास अनियंत्रित होकर कोईला पुल से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पुल की रेलिंग टूट गई और कार नीचे पलटकर ताल की ओर गिरने लगी। इसी बीच पुल के नीचे मौजूद एक पेड़ में कार अटक गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया और दोनों यात्रियों की जान बच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हादसे में किसी को चोट नहीं आई है। ग्रामीणों का कहना है कि घुमावदार मोड़ पर तेज रफ्तार के कारण वाहन अनियंत्रित हुआ, जिससे पुल की रेलिंग भी क्षतिग्रस्त हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...