फरीदाबाद, अगस्त 18 -- फरीदाबाद। दिल्ली-आगरा हाईवे पर बड़खल मोड़ फ्लाईओवर के पास रविवार को एक तेज रफ्तार कार ने पुलिस बूथ में टक्कर मार दी। कार इतनी तेज थी कि डिवाइडर पार करते हुए सीधे बूथ के अंदर जा घुसी। गनीमत रही कि हादसे के समय बूथ में कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों ने बताया कि टक्कर मारने के बाद कार चालक युवक मौके से कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...