संतकबीरनगर, दिसम्बर 2 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित डंड़वा चौराहे पर मंगलवार सुबह करीब 9 बजे एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर नहर पर बनी पुलिया से टकरा गई। टकराने के बाद कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। लेकिन उसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित बच गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत दौड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित डंड़वा चौराहे के पास एक कार में सवार लोग सगाई समारोह में शामिल होकर बिहार लौट रहे थे तभी डंड़वा चौराहे के पास चालक को अचानक झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर रोड किनारे बनी नहर की पुलिया में जा भिड़ी। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया। सभी लोग सुरक्षित रहे। घटना देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। साथ ही स...