हरिद्वार, मई 6 -- श्यामपुर संवाददाता। नजीबाबाद-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा श्यामपुर स्थित पिनाका होटल के पास हुआ। कार सवार देहरादून निवासी अतुल तिवारी (42) और सपन सिंह (30) को मामूली चोटें आईं। जानकारी के मुताबिक दोनों युवक रुद्रपुर स्थित एक प्लाईवुड कंपनी में मीटिंग के बाद देहरादून लौट रहे थे। इसी दौरान कार चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में पलट गया। सूचना मिलते ही श्यामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिलाकर निजी वाहन से सुरक्षित गंतव्य के लिए रवाना किया। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि दोनों घायल खतरे से बाहर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...