देवरिया, दिसम्बर 15 -- सुरौली(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया- पकड़ी बरांव मार्ग पर हरैया चौराहे स्थित एक स्कूल के सामने सोमवार की सुबह स्कूल जा रहे छात्र को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। इस हादसे में छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार का पीछा कर सिसवां पाण्डेय के पास से कार को पकड़ लिया, वहीं कार को छोड़कर चालक फरार हो गया। उधर घटना के बाद छात्र के परिवार में मातम पसर गया। सुरौली थाना क्षेत्र के बहोरवां निवासी घनश्याम राजभर का 7 वर्षीय बेटा सिद्धार्थ देवरिया- पकड़ी बरांव मार्ग पर हरैया चौराहा स्थित एक विद्यालय में कक्षा एलकेजी का छात्र था। सोमवार की सुबह करीब 8:30 बजे वह विद्यालय जा रहा था, वह विद्यालय के सामने पहुंचकर सड़क पार कर रहा था, कि उसी दौरान देवरिया से पकड़ी बरावं की ओर जा रही एक तेज रफ...