गाज़ियाबाद, नवम्बर 23 -- हादसे में ई रिक्शा सवार एक की मौत, दो की हालत गंभीर मोदीनगर, संवाददाता। मोदीनगर काजमपुर मार्ग पर रेलवे फाटक के पास शनिवार रात बारह बजे के आसपास तेज रफ्तार कार ने सामने से ई रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ई रिक्शा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टक्कर मारने वाली कार की तलाश कर रही है। मुरादनगर की कोट कॉलोनी में रहने वाले 44 वर्षीय स्वालिन अपनी पत्नी फरजाना और छह बच्चों के साथ रहते हैं। स्वालिन शादी समारोह में मिक्की माउस लगाने का काम करते हैं। शनिवार रात वह एक शादी समारोह में गए थे। रात करीब बारह बजे वह ई रिक्शा से मुरादनगर जा रहे थे। ई रिक्शा में उनके साथ उनका पुत्र आयान और पड़ोसी साहिब मौजूद ...