गाज़ियाबाद, अक्टूबर 14 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में गौर ग्रीन सोसाइटी के सामने हाईवे पर कार ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार दंपति घायल हो गए। मामले को लेकर थाने में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस जांच कर रही। केशवपुरम दिल्ली निवासी उमेश चौहान ने बताया कि चार अक्तूबर को पत्नी को दवा दिलाकर ग्रेटर नोएडा स्थित आवास जा रहे थे। पत्नी की तबीयत खराब होेने पर इंदिरापुरम क्षेत्र में गौर ग्रीन सोसइटी के सामने हाईवे के किनारे कार रोकी थी। इस दौरान पीछे से दूसरी कार ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। इससे उनकी कार दो बार पलट गई और दोनों घायल हो गए। लोगों ने कार को सीधा करक शीशा तोड़कर पत्नी और उन्हें बाहर निकला। राहगीरों ने दंपति को अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों का उपचार किया गया। पत्नी के चेहरे पर गंभीर च...