बागपत, अप्रैल 27 -- दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाइवे पर सिसाना गांव के पास शुक्रवार की रात तेज रफ्तार कार ने मोपेड सवार व्यक्ति को टक्कर मारते हुए कुचल दिया। जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त होने के बाद मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं, गत 19 अप्रैल को हुए हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक बागपत शहर के पुराना कस्बे का रहने वाला था। गाजियाबाद का रहने वाला ब्रिजेश द्विवेदी शुक्रवार की शाम मोपेड पर सवार होकर बडौत की ओर जा रहा था। जैसे ही वह सिसाना गांव के पास पहुंचा, तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने मोपेड में टक्कर मारते हुए ब्रिजेश द्विवेदी को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार ...