शामली, मई 8 -- तेज रफ्तार कार ने दो अलग-अलग बाइक सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मारी, घटना में बाइक सवार तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया।वहीं दुर्घटना ग्रस्त कार व बाइक को कब्जे में लेकर आरोपी कार चालक को हिरासत में लिया। बुधवार की शाम को कस्बे के डेरी चौक ओर गाडीवाला के बीच झिंझाना की ओर से जा रही तेज रफ्तार स्वीफ्ट कार ने सामने से आ रहे दो अलग-अलग बाइकों पर सवार बाइक सवार तीन व्यक्तियों को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे बाइक सवार विक्रम व अनस निवासी गांव पिंडौरा व शमीम मंसूरी निवासी झिंझाना गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो विक्रम,अनस, शमीम को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। जहां से शमीम को उपचार के बाद घर भेज दिया। जबकि विक्रम व अनस को हाय...