सहारनपुर, दिसम्बर 13 -- चुन्हेटी-खरखड़ी मार्ग पर शुक्रवार शाम तेज रफ्तार कार की टक्कर से चार भेड़ें मौके पर ही मौत हो गईं और तीन गंभीर रूप से घायल हो गई। खरखड़ी निवासी बेदू अपने भेड़-बकरियों को चराकर घर लौट रहा था। जैसे ही वह गांव के पास पहुँचा, सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसकी भेड़ों को टक्कर मार दी। कार चालक घटना स्थल छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कार को कब्जे में लेकर पुलिस को सौंप दिया। घायल भेड़ों का इलाज पशु चिकित्सालय में चल रहा है। थाना प्रभारी प्रवेश कुमार शर्मा ने बताया कि घटना में प्रयुक्त कार पुलिस के कब्जे में है। तहरीर मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...