बिजनौर, जून 23 -- स्योहारा-ठाकुरद्वारा मार्ग पर तेज गति से आ रही एक कार ने वृद्ध को टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने हंगामा कर दिया। थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा। बूंदू खान 65 वर्ष पुत्र अनबार खान निवासी गांव उमरपुर खादर गांव के बाहर होटल पर चाय पीने जा रहे थे। जैसे ही वह रोड पर पहुंचे तो ठाकुरद्वारा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार से टकरा गए। जिससे बूंदु की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलती ही परिजन मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग को अस्पताल ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर मारकर कार खुद संत निरंकारी के सामने एक नाले में जा गिरी। कार में सवार लोग भाग गए। थाना प्रभारी अमित कुमार स...