लखनऊ, नवम्बर 26 -- रायबरेली। बछरावां -मौरावां मार्ग पर शेखपुर समोधा गांव के पास बुधवार की सुबह ड्यूटी से वापस अपने घर जा रहे एक बाइक सवार युवक को पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत नाजुक होने के कारण लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। थाना क्षेत्र के दुर्गापुर मजरे बन्नावां गांव के रहने वाले अरुण कुमार यादव 45 पुत्र जागेश्वर यादव निगोहां थाना क्षेत्र के मदाखेडा मंदिर के पास स्थित गिट्टी के प्लांट में गार्ड की नौकरी करते है। वह ड्यूटी समाप्त कर अपने घर आ रहे थे । जैसे ही वह शेखपुर समोधा गांव के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। टक्कर ...