बागपत, अप्रैल 8 -- कोतवाली बागपत क्षेत्र के कस्बा टटीरी निवासी नफीस अहमद ने बताया कि वह अपनी मां जैतून के साथ बाइक पर सवार होकर समाधि गेट पर पहुंचा। उसी दौरान तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों से जानकारी ली। उधर, टटीरी पुलिस चौकी प्रभारी विपिन कुमार यादव का कहना है कि तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...