मुरादाबाद, मई 22 -- गुरुवार देर शाम खादर बाजार भोजपुर में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार और पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसको गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। नगर के मोहल्ला मनिहारान निवासी नईम ,फरजाना और अपने बेटे रेहान की दवाई लेने के लिए जा रहा था तभी तेजी से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए,वहीं कार चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची भीड़ ने दोनों घायलों को भोजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां पर हालत गंभीर देखते हुए मुरादाबाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बाइक स्वामी ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...