सिद्धार्थ, अगस्त 18 -- गोल्हौरा, हिन्दुस्तान संवाद। बांसी-इटवा मार्ग पर विशुनपुर नर्सरी के पास शनिवार देर रात तेज रफ्तार कार ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसी में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। घायल युवकों में एक की पहचान विशुनपुर निवासी गोलू (24), मझवन खुर्द गांव निवासी अर्जुन (18) व अरुण (17) के रूप में हुई। चिकित्सकों ने बताया कि घायलों का इलाज जारी है और सभी की हालत चिंताजनक बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार काफी तेज गति में थी और चालक अचानक नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह दुर्घटना हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार गुप्त ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार व बाइक ...