संभल, मई 11 -- नखासा थाना क्षेत्र के फतेहउल्ला सराय में शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार कार ने स्कूटी व बाइक सवार में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार महिला व स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिले पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने महिला के शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया। महिला व युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नरोत्तम सराय निवासी मुनीसा पत्नी मेहराब शुक्रवार की देर रात बाइक से बेटे रेहान व बेटी के साथ हसनपुर रोड स्थित एआर रिसोर्ट से किसी कार्यक्रम से लौट रही थी। जैसे ही बाइक सवार हसनपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप के निकट पहुंचे तो तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से महिला की ...