कानपुर, दिसम्बर 30 -- कानपुर। हरवंश मोहाल में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने युवक को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। कैंट के फाई साहब का हातार निवासी 30 वर्षीय दीपक सोनकर बर्तन बाजार में नौकरी करते थे। परिवार में मां रानी और बड़ा भाई अमरदीप हैं। परिजन ने बताया कि शनिवार रात को ड्यूटी खत्म होने के बाद वह बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में झंडा चौराहा के पास तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने हैलट अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान सोमवार रात को उनकी मौत हो गई। हरवंश मोहाल थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित परिवार...