शाहजहांपुर, नवम्बर 28 -- खुटार कस्बे के तिकुनिया चौराहे के पास शुक्रवार दोपहर तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। लखीमपुर खीरी के कुकुरा निवासी विशाल कुमार (21) अपनी मां कांति देवी (47) को पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र स्थित महादेव गांव में ननिहाल से बाइक पर बैठाकर घर लौट रहा था। जैसे ही उनकी बाइक तिकुनिया चौराहे के पास पहुंची, पीछे से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी खुटार लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी। हादसे में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...