देवरिया, अप्रैल 25 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नवलपुर-लार मार्ग पर सहला गांव के समीप लार से इलाज करा सलेमपुर लौट रहे बाइक सवार को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे मां व बेटा घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सलेमपुर लाए, जहां डॉक्टर ने युवक की हालत नाजुक देख महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उप नगर के वार्ड नम्बर 13 ईचौना पश्चिमी बस स्टैंड निवासी अरुण प्रताप सिंह (25) पुत्र रवीन्द्र प्रताप शुक्रवार को बाइक से मां गीता देवी (45) को इलाज कराने लार बाजार गए थे। वे अपने मां को इलाज के बाद सलेमपुर लौट रहे थे। वह लार -नवलपुर मार्ग पर सहला गांव के समीप पहुंचे थे कि लार की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई और मां और बेटा किनारे जा गिरे। इस घ...