औरैया, नवम्बर 13 -- औरैया जिले के फफूंद-दिबियापुर मार्ग पर गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। भाग्यनगर ब्लॉक कार्यालय के पास तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर के बाद कार पास के एक मकान में जा घुसी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। फफूंद थाना क्षेत्र के गांव बिंदपुर निवासी 40 वर्षीय देवेश उर्फ सर्वेश राजपूत खेती-किसानी के साथ पशुओं का उपचार भी करते थे। गुरुवार को दोपहर लगभग एक बजे वह किसी कार्य से भाग्यनगर ब्लाक कार्यालय आए थे। कार्यालय के बाहर सड़क किनारे बाइक खड़ी कर वह फोन पर बात कर रहे थे। तभी दिबियापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रहे वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में नियंत्रण खो दिया और सीधे...