विकासनगर, अप्रैल 21 -- विकासनगर क्षेत्र के ढालीपुर में एक कार सवार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां से गुजर रहे आरटीओ कर्मियों ने तत्काल बाइक सवार को अपने वाहन से विकासनगर उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक रतन सिंह पुत्र मीना राम निवासी माजरा मीलियो पांवटा साहिब हिमाचल प्रदेश विकासनगर से ढालीपुर की तरफ जा रहे थे। ढालीपुर के पास मोड़ पर ढालीपुर की तरफ से तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी और तेजी से फरार हो गया। टक्कर से रतन सड़क पर गिर गया। इसी दौरान वहां से परिवहन विभाग की टीम गुजर रही थी। जिसमें आरटीओ अनीता चमोला, एआरटीओ अनिल नेगी सहित अनन्य कर्मचारी मौजूद थे। आरटीओ अनीता चमोला ने कर्मचारियों को तत्काल घायल को अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए...