हरिद्वार, नवम्बर 10 -- हरिद्वार, संवाददाता। रानीपुर क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक मौके से भागने लगा, लेकिन भीड़ ने पीछा कर उसे दबोच लिया। पुलिस ने वाहन जब्त कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार के अनुसार, बहादराबाद के सोना विहार कॉलोनी निवासी मनोज सैनी अपने साथी यश गुप्ता निवासी दीप गंगा, सिडकुल के साथ मोटरसाइकिल से शिवालिक नगर से लौट रहे थे। जैसे ही वे होटल प्रशांत के सामने पहुंचे, सामने से गलत दिशा में आ रही आल्टो कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से मनोज सैनी के माथे और पैरों में गंभीर चोटें आईं, जबकि यश गुप्ता के दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। इस बीच, आरोपी च...