सिमडेगा, मई 3 -- कोलेबिरा,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के नवाटोली गांव के समीप शुक्रवार को हुए सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। बताया गया कि धवाईटांड नवाटोली गांव निवासी लालजी लोहरा नामक व्यक्ति अपने बाइक से कोलेबिरा से नवाटोली की तरफ जा रहा था। इसी क्रम में रांची से सिमडेगा की तरफ जाती एक तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को धक्का मार दिया। घटना के बाद कार चालक कार लेकर फरार हो गया। इधर दुर्घटना में लालजी लोहरा घायल हो गया। स्थानीय लोगो ने घायल ग्रामीण को अस्पताल पहुंचाया जहां उसका ईलाज चल रहा है। इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...