शामली, नवम्बर 6 -- कांधला। कैराना मार्ग स्थित बड़ी सब्जी मंडी में बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। नगर के नवीन सब्जी मंडी निवासी राशिद का पुत्र 9 वर्षीय टुल्ली दोपहर के समय सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसमें मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद राहगीरों और दुकानदारों ने घायल बच्चे को संभाला और पुलिस को सूचना दी। देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। घायल को फौरन कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना मिलते ही परिवारजन और मोहल्ले के लोग अस्पताल पहुंच गए। टुल्ली की हालत देख परिज...