हरिद्वार, अगस्त 1 -- बीएचईएल सेक्टर-1 निवासी एक युवक उस समय हादसे का शिकार हो गया, जब वह रोजाना की तरह दौड़ लगाने गया था। मेडिकल कॉलोनी और मैटेरियल गेट के बीच पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पहले बीएचईएल अस्पताल ले जाया गया और फिर हालत गंभीर होने पर देवभूमि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने रानीपुर कोतवाली में तहरीर देकर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...