शामली, नवम्बर 28 -- चौसाना- बिडौली मार्ग के कमालपुर गांव के निकट शुक्रवार की शाम को एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही दो बाइकों को टक्कर मार दी। इसमें एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चार युवक गंभीर घायल हो गए। इनमें से दो को गंभीर हालत में हायर सेंटर रैफर कर दिया है। हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। चौसाना चौकी क्षेत्र के अलीपुरा गांव निवासी मोहम्मद (18), सुहेल (17) और शावेज (20) पल्सर बाइक पर सवार होकर बिडौली की ओर जा रहे थे। उसी दौरान भडी निवासी अमर (25) और शिवम (18) करनाल से अपने गांव लौट रहे थे। दोनों बाइकों के कमालपुर के सामने पहुँचते ही एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने उन्हें सीधा टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सुहेल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोहम्मद शावेज, अमर और शिवम एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए...