श्रावस्ती, जून 19 -- गिलौला (श्रावस्ती), संवाददाता। नेशनल हाइवे 730 पर पैदल आ रहे महिला समेत दो लोगों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि घायल महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गिलौला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत एकघरवा के मजरा माजरे गांव निवासी छेद्दन (45) पुत्र बसारत अली बुधवार देर शाम को खाना खाने के बाद टहलने निकला था। वहीं इसी गांव निवासी सकीना (47) पत्नी उस्मान अपने घर के सामने सड़क किनारे खड़ी थी। इस दौरान नेशनल हाइवे पर इकौना से बहराइच की ओर तेज रफ्तार में जा रही एक कार मौके पर पहुंचते ही अनियंत्रित हो गई और छेद्दन तथा सकीना कौ रौंद दिया। छेद्दन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि सकीना गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने घायल सकीना को एम्बुलेंस से सीएचसी गिलौला में भर्ती कराया गया। जहा...