संभल, नवम्बर 15 -- थाना बनियाठेर क्षेत्र के मुरादाबाद-चंदौसी रोड पर शुक्रवार शाम को एक तेज रफ्तार कार ने गोलगप्पे के ठेले में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ठेला संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका ठेला पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कल्लू निवासी मौलागढ़ (थाना चंदौसी) ग्रीन चंदौसी की ओर से शुक्रवार शाम अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही वह देवरखेड़ा स्थित सैक्रेड हार्ट स्कूल के पास पहुंचा, पीछे से आ रही एक अल्टो कार ने तेज रफ्तार में उसके ठेले में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ठेला सड़क पर बिखर गया और कल्लू गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद राहगीरों ने उसे संभाला और प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद कार चालक कार सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...