संभल, सितम्बर 24 -- बहजोई थाना क्षेत्र के अतरासी गांव में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। बहजोई में रोड पार कर रही दो बच्चियों को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में छह वर्षीय मासूम कार में फंस गई। कार चालक भी उसे घसीट कर अपने साथ करीब छह किमी तक ले गया। लोगों ने कार का पीछा किया लेकिन वह फरार हो गया। हादसे में मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसकी ममेरी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल छात्रा को प्राथमिक इलाज के बाद मुरादाबाद रेफर कर दिया। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच है। पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी है। पुलिस ने मासूम के शव को पीएम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के गांव अतरासी निवासी विक्रम की बेटी ललतेश (17) मंगलवार देकरर शाम को ममेरी बहन गुंजन (6) के साथ दुकान से सामान लेने के लिए सड़...