लखनऊ, फरवरी 23 -- बर्लिंगटन चौराहे के पास रविवार दोपहर कार ने ई-आटो में टक्कर मार दी। टक्कर से आटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में दो महिलाएं, एक बच्चा और चालक समेत छह लोग घायल हो गए। चार की हालत नाजुक बताई जा रही है। राहगीरों ने कार चालक को पकड़कर पीट दिया। पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया। कार में चालक समेत पांच लोग सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार विधानसभा मार्ग की ओर से चारबाग को जा रही था। इस बीच चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया। रतन स्क्वायर के सामने उसने आगे चल रहे ई-आटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे आटो अनियंत्रित होकर पलट गया। आटो सवार अलीगंज की रहने वाली हाजरा बेगम उनका 10 वर्षीय मोहम्मद हसन, अर्जुन, अंशु पटेल, नेहा और आटो चालक देवेंद्र घायल हो गया। हादसा इतना भयावह था कि आटो में लगा लोहे का राड टूटकर हाजरा और नेहा क...