संभल, मई 21 -- चन्दौसी-बदायूं रोड स्थित एक आइसक्रीम फैक्ट्री के पास तेज रफ्तार कार ने एक आइसक्रीम विक्रेता के ठेले को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें विक्रेता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। बाद में पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना मंगलवार सुबह लगभग आठ बजे की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव मई निवासी अथर (60) रोज़ की तरह आइसक्रीम फैक्ट्री से आइसक्रीम लेकर गांव ओरछी चौराहा जा रहे थे। कुछ ही दूरी तय करने के बाद पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने ठेले में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे अथर की मौके पर ही मौत हो गई और ठेला बुरी क्षतिग्रस्त हो गया। मृतक का गांव घटना स्थल के पास होने के कारण परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर प...