गुड़गांव, अक्टूबर 12 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। चौमा गांव में शुक्रवार रात करीब नौ बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब एक तेज रफ्तार टाटा पंच कार ने सड़क पर चल रहे दो लोगों को टक्कर मारी और अनियंत्रित होकर सीधे श्रीराम मंदिर की दीवार तोड़ते हुए अंदर जा घुसी। दुर्घटना में मंदिर के पुजारी और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि गाड़ी का चालक कथित तौर पर शराब के नशे में था। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत गाड़ी चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। हादसे में पुजारी समेत दो घायल शिकायतकर्ता और मंदिर के पुजारी सत्येंद्र कुमार मूल रूप से हमीरपुर उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात लगभग नौ बजे वह मंदिर के पास वाली गली से दूध लेने जा रहे थे। जब वह...