गोरखपुर, जुलाई 5 -- बेलीपार। बेलीपार थाना क्षेत्र के सेवई चौराहे पर देर रात फोरलेन सड़क पर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर एक लेन से दूसरे लेन में जाकर पलट गई। कार का एयरबैग खुलने की वजह से ड्राइवर और साथ में बैठा एक व्यक्ति बाल बाल बच गया। गोरखपुर वाराणसी मार्ग के सेवई चौराहे पर गुरुवार की रात करीब 12 बजे तरकुलहा देवी मंदिर से दर्शन पूजन व भोजन करने के बाद कौड़ीराम की ओर जा रही एक कार तेज रफ्तार होने की वजह से फ्लाईओवर से नीचे उतरते वक्त अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर दूसरे लेन में चली गई और खड़े ट्रेलर के पिछले हिस्से में टकराकर पलट गई। टक्कर इतनी तेज हुई की कार के परखच्चे उड़ गए। लेकिन कार में सवार ड्राइवर व साथ में बैठे व्यक्ति की जान एयरबैग खुलने की वजह से बच गई। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचकर किसी तरह क...