गोरखपुर, सितम्बर 21 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। नौकायन रोड पर शुक्रवार रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलटते हुए करीब पांच फीट हवा में उछलकर डिवाइडर पर जा अटकी। भीषण हादसे में कार सवार दोनों युवक बाल-बाल बच गए। घटना के बाद करीब आधे घंटे तक एक लेन पर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को हटवाकर यातायात सामान्य कराया। हादसा शुक्रवार देर रात करीब 1:10 बजे का है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नौकायन से पैडलेगंज की ओर जा रही कार की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक थी। अचानक बेकाबू हुई कार डिवाइडर से टकरा गई और जोरदार आवाज के साथ पलटकर डिवाइडर पर जा अटकी। आवाज इतनी तेज थी कि आसपास से गुजर रहे लोग रुक गए और घटनास्थल पर भीड़ लग गई। राहगीरों ने तत्काल रामगढ़ताल थाना पुलिस को सूचना दी। साथ ही उन्होंने का...