बागपत, अप्रैल 27 -- ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे कार में सवार तीन दोस्त घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सोनीपत के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हरियाणा के सोनीपत निवासी तीन दोस्त राजीव, मोहित और मुकेश शुक्रवार को कार से नोएडा गए थे। रात में लौटते समय खेकड़ा के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों दोस्त घायल हो गए। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए सोनीपत के अस्पताल ले गए। क्षतिग्रस्त कार को भी दूसरे वाहन की मदद से हटवाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...