हरदोई, अप्रैल 1 -- हरदोई। बघौली थाना क्षेत्र के गोपीपुरवा गांव के पास पलिया-लखनऊ हाईवे पर सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों में से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर घायल हैं। सोमवार रात करीब 10 बजे लखनऊ से हरदोई आ रही कार का चालक अचानक संतुलन खो बैठा। इसके बाद अनियंत्रित होकर कार हाईवे पर बने डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद बेकाबू कार पलट गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में हरदोई शहर के मोहल्ला मुन्ने मियां चौराहा निवासी 22 वर्षीय अरमान सिद्दीकी की मौके पर मौत हो गई। वहीं, कार में सवार उनके दो साथी गंभीर घायल हो गए। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। सूचना मिलते ही बघौली पुलिस और डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंच...