मुरादाबाद, जनवरी 31 -- क्षेत्र में तेज रफ्तार कार चालक ने शुक्रवार की दोपहर तीन साल के बच्चे को रौंद दिया। इस हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। चालक कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया। बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत नकटपुरी कला में मोहम्मद हनीफ का तीन साल का बेटा बिलाल घर से खेलने के लिए बाहर निकल रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार इनोवा कार घर के सामने बच्चे को रौंदती हुई निकल गई। मौके पर ही तीन साल के बच्चे की मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक कुछ ही दूरी पर कार को खड़ी करके फरार हो गया। बच्चे के पिता हनीफ, मां नजरून, बहन खतीजा, गोसिया, आलिया, सोफिया और भाई शोएब, दनियल का रो-रोकर बुरा हाल है।...