फिरोजाबाद, दिसम्बर 18 -- टूंडला-मक्खन पुर हाइवे पर तेज रफ्तार कार आगे जा रही मेटाडोर में घुस गई। कार का बोनट मेटाडोर में हिलग गया। बाद में उसे निकला गया। हादसे में एक बच्चा घायल हो गया। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के स्वामी नगर निवासी अजय कुमार अपने परिवार सहित कार से शिकोहाबाद लौट रहे थे। उसी दौरान घने कोहरे के कारण थाना टूंडला के क्षेत्र शंकरपुर गांव के सामने मक्खनपुर हाईवे पर तेज रफ्तार से जा रही कार आगे जा रही मेटाडोर ने घुस गई। कार का बोनट मेटाडोर में घुस गया। काफी दूर तक कार मेटाडोर के साथ खींची चली गई। बाद में लोगों ने मेटाडोर रुकवाई। हादसे में कार सवार उनका 8 वर्षीय पुत्र रुद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार को डीसी...