लखीमपुरखीरी, नवम्बर 19 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी एक घर में तेज रफ्तार कार जा घुसी। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया जाता है कि कार चालक ने किसी नशे का सेवन कर रखा था। हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पलिया के गांव धोबिनपुरवा निवासी वकील अहमद व रसूल अहमद के घर रात एक तेज रफ्तार अचानक आ घुसी। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं ग्रामीण के घर को भी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों के मुताबिक कार चालक नशे में था और कार की गति भी काफी तेज थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...