बिजनौर, नवम्बर 28 -- भनोटी की पुलिया पर एक तेज रफ्तार कार गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया भेजा। गनीमत रही कि कार के एयरबैग समय पर खुल जाने से कार सवारों की जान बच गई। नजीबाबाद निवासी रक्षपाल व उनकी पत्नी कमलजीत कौर शुक्रवार को एक विवाह समारोह में शामिल होने लखीमपुरखीरी जा रहा थे। जबकि गाड़ी रमेश चला रहे थे। बताया जाता है कि जब उनकी कार हाईवे स्थित ग्राम भनोटी की पुलिया के निकट पहुंची तो उनकी कार गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई। ग्राम हाफिजाबाद निवासी छोटे पुत्र बुधु भनोटी गन्ना क्रय सेंटर पर गन्ना तुलवाने जा रहे थे। टक्कर लगते ही मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई और थोड़ी देर के लिए मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही प...