औरैया, जनवरी 15 -- अयाना, संवाददाता। थाना क्षेत्र के मुढ़ी हुलासराय नहर पुल के पास बुधवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब तेज रफ्तार से भाग रही एक संदिग्ध कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे आलू के खेत में जा पलटी। घटना के बाद क्षेत्र में इस बात की जोरदार चर्चा रही कि कार सवारों को पीछा कर रही इटावा पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें पकड़कर अपने साथ ले गई। बताया जाता है कि संदिग्ध कार का पुलिस पीछे से पीछा कर रही थी। मुढ़ी हुलासराय नहर पुल पहुंचते ही चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और कार खेत में पलट गई। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई और दिनभर इसी बात को लेकर चर्चाएं होती रहीं कि कार में बैठे लोगों को इटावा पुलिस हिरासत में लेकर साथ चली गई है। इस संबंध में अयाना थाना प्रभारी राजा नाती ने बताया कि कार पलटने की सूचना मिलते ही स्थानीय...