हापुड़, जुलाई 6 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम ट्याला में अनियंत्रित कार की चपेट में आकर एक युवक को टक्कर मारते हुए एक खंभे और फिर दीवार से टकराकर पलट गई। कार की चपेट में आया युवक करीब बीस फुट ऊपर उछल कर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि कार सवार तीन युवक भी घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां गांव निवासी युवक शाहजवान की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि तीनों घायलों की हालत खतरे से बाहर है। वहीं हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने हापुड़ किठौर मार्ग पर जाम लग दिया। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और स्पीडब्रेकर बनवाने की मांग की गई। थाना प्रभारी के समझाने पर ग्रामीणों ने जाम खोला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हापुड़ नगर के मोहल्ला शिवपुरी निवासी...