प्रयागराज, दिसम्बर 15 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज-कौशाम्बी मार्ग पर गुलाब गेस्ट हाउस के समीप सड़क किनारे खड़े किशोर की तेज रफ्तार कार ने धक्के से मौत हो गई। हादसे के बाद कार समेत चालक मौके से फरार हो गया। एयरपोर्ट थाना पुलिस मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार के नंबर के आधार पर फरार चालक की तलाश में जुटी है। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के अकबरपुर निवासी राजेश कुमार का बेटा 16 वर्षीय शिवम रविवार की देर शाम अपने दोस्त से मिलने बाइक से निकला था। शिवम प्रयागराज-कौशाम्बी मार्ग पर गुलाब गेस्ट हाउस के समीप सड़क किनारे बाइक खड़ी कर शिवम अपने दोस्त का इंतजार करने लगा। इसी बीच तेज रफ्तार का अनियंत्रित होकर शिवक को कुचलते हुए फरार हो गई। आसपास के लोगों की सूचना पर परिजन रोते-बिलखते पहुंच गए। आनन-फानन में शिवम को एसआरएन अस्पताल भर्ती...