संभल, जुलाई 11 -- क्षेत्र के गांव जगन्नाथपुर के निकट गुन्नौर-बदायूं हाईवे पर बुधवार देर शाम तेज रफ्तार से आ रही कार की नीलगाय से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नीलगाय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर जिले के छतारी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी अजीत पुत्र बुद्धि (30) जुनाबई की तरफ से आ रहा था। रास्ते में उसकी कार नीलगाय से टकरा गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में अक्सर सड़क पर जंगली जानवरों की आवाजाही रहती है, जिससे हादसे लगातार हो रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से हाईवे पर संकेतक व फेंसिंग लगाने की मांग...