नोएडा, सितम्बर 15 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-2 स्थित कंपनी के बाहर कार चालक ने सिक्योरिटी गार्ड को टक्कर मारकर घायल कर दिया। उपचार के दौरान सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई। कार से टक्कर मारने वाला आरोपी चालक मृतक का रिश्तेदार है। इस संबंध में मृतक के पिता ने फेज वन थाने में केस दर्ज कराया है। ओरैया निवासी अशोक कुमार ने पुलिस को बताया कि वर्तमान में वह सेक्टर-2 के ए ब्लॉक में किराये पर रह रहा है। उनका बेटा प्रदीप कुमार सेक्टर-2 के ही सी ब्लॉक की एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। वह 20 अगस्त को रोजाना की तरह कंपनी के गेट पर मौजूद था। इसी दौरान इटावा का मनोज कुमार कार से आया और प्रदीप कुमार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि प्रदीप कुमार दूर जाकर गिरे। उन्हें सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में चोटें आईं। शिकायतकर्ता दो दि...