गया, नवम्बर 5 -- गया-पटना नेशनल हाईवे-22 पर बेलागंज थाना क्षेत्र के पाली गांव के पास सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया और तीन घंटे तक वाहनों की आवाजाही ठप रही। घटना उस वक्त हुई जब जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के जारू बनबरीया गांव निवासी भुनेश्वर पांडेय की पत्नी गीता देवी सड़क पार कर रही थीं। इसी दौरान तेज रफ्तार से जा रही एक कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही महिला कुछ दूरी तक घसीटती चली गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि महिला पाली गांव में अपनी बहन के घर आई थी। सुबह किसी काम से सड़क पार कर रही थी, तभी यह हादसा हुआ। हादसे के बाद कार चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए और शव के स...