कन्नौज, जून 13 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विशुनगढ़ रोड पर महमूदपुर खास गांव के पास तेज रफ्तार कार ने मंदिर में टक्कर मार दी, जिससे मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद भी कार यहीं नहीं रुकी। मंदिर की दीवार को तोड़ते हुए बिजली पोल से जा टकराई जिससे पोल टूट गया और कई पोल की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कई लोग बाल बाल बच गए। महमूदपुर खास गांव में विशुनगढ़ छिबरामऊ रोड पर सड़क किनारे राजपाल प्रजापति का मकान है। मकान के बाहर चबूतरे पर सड़क किनारे एक तरफ भगवान शिव का मंदिर है। गुरुवार की दोपहर लगभग 11 बजे छिबरामऊ से विशुनगढ़ की ओर जा रही तेज रफ्तार डिजायर गाड़ी अनियंत्रित होकर शिव मठिया को तोड़ते हुए बिजली के सीमेंटेड पोल में टक्कर मार दी। हादसे में शिव मठिया क्षतिग्रस्त हो गई। वहां खड़ा एक पेड़ भी धराशायी हो गया। पोल टूट जाने से तीन पोल की बिजली लाइन...