मऊ, अक्टूबर 12 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत अमिला क्षेत्र के नकट हाटा के पास शनिवार की देर शाम तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। कोतवाली अंतर्गत अमिला क्षेत्र के टेघना गांव निवासी 19 वर्षीय स्वामीनाथ राजभर शनिवार की शाम किसी कार्यवश बाइक पर सवार होकर बोझी बाजार गया हुआ था। देर शाम वापस लौटते समय कोतवाली अंतर्गत अमिला क्षेत्र के नकटा हाता के पास अमिला बोझी मार्ग के पास तेज रफ्तार कार से टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए सीएचसी घोसी भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस युवक के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...